Lockdown - Hindi Kavita
HINDI POEMS |
LOCK - DOWN
रोये के हसे समझ नहीं आ रहा ,
छुट्टिया ही चाहते थे जिंदगी में ,
LOCKDOWN के रूप में मिली है ,
फिर भी मजा नहीं आ रहा ,
बेचैन से हो गए है ,सामने वाले मंजर से ,
वक़्त तो बहोत है ,लेकिन कितना ? ये समझ नहीं आ रहा ,
जी रहे है ऐसे तैसे ,भूखे प्यासे कई लोग कही पर ,
उनकी ये हालत देख हमें भी जीना नहीं आ रहा ,
लॉक डाउन तो है ,लेकिन मजा नहीं आ रहा ,
खेल कूद करे ,या कुछ काम ,ये समझ नहीं आ रहा ,
जीना तो सबको है लेकिन इस जीने में मजा नहीं आ रहा ,
जीने और मरने की स्थिति से गुजर रहे है ,
उम्मीदे है की सब ठीक हो जायेगा ,
एक दिन आएगा ऐसा की इंसान इस काल चक्र से बाहर निकल जायेगा ,
उम्मीदे तो है बहोत सारी लेकिन उनमे विश्वास नहीं भा रहा,
विश्वास तो खुद बीमार है इस महामारी से ,उससे भी उठा नहीं जा रहा ,
कहते है चुनौतीया एडवेंचर होती है ,लेकिन ऐसे एडवेंचर है सजा ,
इसमें बिलकुल मजा नहीं आ रहा ,किस कदर ठहरा है ये वक़्त ,ये समझ नहीं आ रहा ,
ढूंढ रहे है भगवान् को लेकिन भगवान् सामने नहीं आ रहा ,
खोई है खुशिया ,खुशिया ढूंढने का भी मजा नहीं आ रहा ,
LOCKDOWN तो है ,मगर लॉक डाउन में मजा नहीं आ रहा !
कितने सपने रूठ रहे है ,अपने ही लोगो को मरता देख अंदर से टूट रहे है |
⟱⟱⟱⟱⟱⟱⟱⟱⟱⟱⟱⟱⟱⟱⟱⟱⟱⟱
अगर आपको मेरी यह कविता अच्छी लगी हो तो कृपया कम्मेंट जरूर करे. और ऐसे ही नए नए पसंदीदा आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे। आपको यहाँ पर हिंदी हॉरर स्टोरीज , मराठी हॉरर स्टोरीज और मोटिवेशनल स्पिरिचुअल आर्टिकल्स और मनोरंजक कविताये और एजुकेशन आर्टिकल्स मिलेंगे। हमारे साथ बने रहिये BGSM Production / www.borsegroup.tech पर और हाँ कमेंट करना न भूले |
3 comments
Click here for commentsthis is hindi kavita on lockdown
Replyvery nice . great sense. keep it up
Replynice
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon