HINDI KAVITA - HINDI KAVITA
![]() |
HINDI POEMS |
-: तू चल सदा :-
करेगा वक़्त सदा जिक्र तेरा
ऐसा हो समय पर असर तेरा
तू चल सदा
रक्षणार्थ हो तेरे तेरे मन की शांति ढाल बने
और हो संयमी बाहुबल तेरा
करेगा वक़्त सदा जिक्र तेरा तू चल सदा
हो वचन बद्धता पैरोमे, हो चाल में वजन सदा
और हो पराक्रमी शील तेरा तू चल सदा
करेगा वक़्त सदा जिक्र तेरा
तू चल सदा
हो विशाल मन सदा ह्रदय में हो विनम्रता
और हो खुद की नजर पर काबू तेरा तू चल सदा
करेगा वक़्त सदा जिक्र तेरा
हो धर्म कण कण में दिल में हो विश्व बंधुता
और हो कुशाग्र बुद्धि ऐसी जिस पर हो नियंत्रण तेरा तू चल सदा
करेगा वक़्त सदा जिक्र तेरा
हो बड़ा लक्ष ऐसा जिस पर झुकी पड़ी हो विश्वता
और हो लक्ष से बढ़कर सामर्थ्य तेरा तू चल सदा
करेगा वक़्त सदा जिक्र तेरा तू चल सदा......
➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣