दिल के इशारे समझा करो , यह कुछ कह रहे है
कुछ तो कह रहे है ,ासु बनकर आंखोसे फ़ोकट में थोड़ी बह रहे है ;
दिल कर रहा है थोड़ी बहोत मिन्नतें , उसे समझा करो
ख्वाबो के पीछे दौड़ने से पहले हालत को तो समझा करो
दिल कहता है , ख्वाबो का क्या है , रुस्वा होगये तो नए देख लेंगे ,
अगर हालत रुस्वा हो गए तो तुज़को पापड जैसे सेख देंगे
अभी तो समझले वक्त की नज़ाकत , वक़्त बहोत कम है
इसे कमा लिया तो जिंदगी है , नही तो जिंदगी में बस गम ही गम है
रुस्वा हो जाते है अक्सर हालात हर वक़्त , काबू में नहीं रहती है
हालत से आगे रहा तो ये वक़्त भी तेरा है और इसीमे कामयाबी तेरी है
वास्तविकता का स्वीकार करेगा , हवामे बाते नहीं करेगा
इसीसे आगे बढ़ेगा तू , और ये जमाना तेरा रहेगा
अरे यार ,
अभी तो दिल के इशारे समझले ,यह कुछ कह रहे है
कुछ तो कह रहे है ,आंसू बनकर आंखोसे फ़ोकट में थोड़ी बह रह है !
ConversionConversion EmoticonEmoticon