हम है - शेख चिल्ली - motivational speech

            हम है - शेख चिल्ली - motivational speech - BEST MOTIVATION 


MOTIVATIONAL SPEECH
 MOTIVATIONAL THAUGHTS


लेखक :- योगेश वसंत बोरसे 

            क्या आप हैरान हो गए ? ये अचानक शेखचिल्ली कहां  से आ गया ?

 दोस्तों , नमस्कार - मै  हूँ योगेश,

 और आप इस वक़्त ' BORSE GROUPS SUCCESS MISSION ' पर है ! दरअसल , दोस्तों , शेखचिल्ली  तो हर इंसान के अंदर की पर्सनॅलिटी है ! हां ,चौकिये मत ! हर इंसान के अंदर ,मतलब हर इंसान के अंदर ! किसी में कम किसी में ज्यादा ! लेकिन क्या सब को इस व्यक्तित्व के बारे में पता है ? आइये ,पहले उसी के बारे में बात करते है !

       जो इंसान खुद अपने हाथ से अपना नुकसान करता है ,वो शेखचिल्ली है ! शेखचिल्ली जिस डाली पर बैठता उसी को  काटता ! हम भी ऐसा करते है ना ?  

दोस्तों ,

जितना खुद का नुकसान हम खुद करते है , उतना नुकसान तो हमारे दुश्मन भी नहीं करते ! हम अपने आप से इंसाफ नहीं कर पाते ,तो हम दुसरो का क्या भला करेंगे ? और अगर करेंगे भी तो हमारा अहंकार जाग जाता है , हम रिटर्न की अपेक्षा करते है ! माँ -बाप बच्चो का पालन पोषण करते है ,बड़ा बनाते है , उनकी यही अपेक्षा होती है, की ये हमारे बुढ़ापे का सहारा बने ! और अगर बच्चे खरे नहीं उतरते ,तो रिश्तो में दरारे पड़ती है , अगर माँ - बाप पेड़ है ,तो बच्चे शाखाएँ होती है , जो एक एक करके टूट जाती है ! और रिश्ते बिखर जाते है ! इसके जिम्मेदार कौन है ? माँ - बाप ? या बच्चे ? या दोनों ? या कोई भी नहीं ? 

   जिस काम पर हमारा गुजारा होता है ,उसी काम के प्रति हमारे मन में आत्मीयता नहीं होती , अपनापन नहीं होता , उसके प्रति समर्पण नहीं होता ! जो लोग हमारे साथ काम करते है , उनके साथ नहीं बनती ! जो लोग हमारी कंपनी में , हमारे फर्म में , हमारे ऑफिस में काम करते है ,उनके प्रति अपनापन नहीं होता ! जैसे हम मजबुर  हो वो काम करने के लिए , तो एक दिन हम वो जॉब छोड़ देते है , या खो देते है ! 

     इतना ही नहीं ,जो लोग हमें जान से भी ज्यादा प्यार करते है , हमारी उनके साथ भी नहीं बनती।  शादी करते है ,कुछ दिन अच्छे गुजरते है ! लड़का भी खुश ,लड़की भी खुश ! दोनों एक  दूसरे पर जान छिड़कते  है ! लेकिन जैसे जैसे संसार की जिम्मेदारी आती है , दोनों तड़पने लगते है ,  परेशान हो जाते है , दोनों अपनी अपनी क़ुरबानी की बात करते है ! मैंने तुम्हारे लिए ये छोड़ दिया ,मैंने तुम्हारे लिए वो छोड़ दिया , यही पर दोनों का अहंकार बाहर आता है।  और टकराव शुरू होता है ! मुझे जरुरत नहीं ,मुझे जरुरत नहीं ,ये बाते बार बार कही जाती है।  

    हालांकि, दोनों एक दूसरे पर निर्भर होते है ,तो कौन पीछे हटेगा ? कौन जरूरत को मानेगा ? एक हराभरा संसार बिखर जाता है ! और दोनों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है ! इन्हे शेख़चिल्ली नहीं तो क्या कहेंगे ? हम अपना आत्म सम्मान संभालने के चक्कर में कई बार शेख चिल्ली बन जाते है ! और दिल को झूटी तसल्ली देते है।  की मै  कितना सही था ! 

   लेकिन अगर आपको आत्म सम्मान ही संभालना है , स्वाभिमान ही संभालना है ,तो इसका सीधा शॉर्टकट ये है की हम संसार का त्याग ही कर दे।  और ध्यान धारणा के लिए किसी एकांत जगह पर चले जाए ! जहां आपको कोई इंसान तकलीफ नहीं देगा !

 अगर आप जंगल में गए , और सामने शेर आकर दहाड़ा ,तो आप उसका सामना करके उसकी आँखो में आँखे डालकर  पूछना की मुझे देखकर दहाड़ा क्यों ? जवाब में वो क्या करेगा ? आप खुद अनुभव कर सकते है ! 

   इतना ही नहीं , हम जिस शरीर पर निर्भर रहते है ,जो हमारा अपना होता है , उसकी ताकद बढ़ाने की बजाय ,हम खुद को ही खोखला करते रहते है।  तरह तरह के शौक पालकर , बीड़ी ,सिगरेट , दारू पीकर नशीले पदार्थों का सेवन करके हम क्या हासिल करते है ? तरह तरह की बीमारिया ? समय से पहले मौत ? 

    किसी को औरत का चस्का होता है , अपनी पूरी ताकद वो मर्दानगी दिखाने में लगा देता है , और सारी  ताकद गवा बैठता है ! उससे हासिल क्या होता है ? दो पल का सुख ? लेकिन वही सुख कब बीमारी में बदल जाता है ,पता ही नहीं चलता ! 

    तो क्या हमें शेखचिल्ली पर हसने का अधिकार है ? हम खुद ही शेखचिल्ली बनकर बैठे है ! आप को तय करना होगा ,एक ही बार ! जिंदगी में एक बार ! की आपको असलियत में क्या चाहिए ? आपको क्या पाकर ख़ुशी मिलती है ? मतलब असली ख़ुशी ! अच्छी ख़ुशी ! और वही पाने की कोशिश कीजिये ! 

    वरना  जिंदगी बहोत छोटी है ! कब क्या हो जाये पता नहीं , कौनसा हवा का झोका आये और हमारी सांसे बंद कर दे ,पता नहीं चलेगा ! कौनसी ऎसी मुसीबत आये जो हमारे दरवाजे पर आकर दस्तक दे , और हमारी धड़कने थम जाये पता नही चलता ! 

 SO TAKE CARE OF YOURSELF & YOUR DEAR ONCE !

 क्योंकि ये जिंदगी दोबारा मिलेगी के नहीं ,पता नहीं !  ........  

   आपका - अपना - योगेश बोरसे.

                                       ➢➢➢➢➢➢➢➢➢➢➢➢➢ 

Enjoy Beautiful cover song on ' Musical Raita 'our you tube channel   






➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣



 




  


Previous
Next Post »