Top 5 Hindi Horror Movies - I seen | Hindi

  Top 5 Hindi Horror Movies - I seen { Hindi }   

         दोस्तों , नमस्कार मैं राज बोरसे स्वागत करता हूँ आप सभी का BGSM Production (www.borsegroup.tech) पर।  आप हमारे यूट्यूब चैनल Borse Group's Success Mission और इस वेबसाइट पर हॉरर स्टोरीज पढ़ते और देखते होंगे जो की हिंदी और मराठी में उपलब्ध है। आपका प्यार ऐसाही बनाये रखना।   

         वैसे देखा जाए तो Horror Movies देखना हर किसीको पसंद होता है।  मुझे, आपको और ज्यादा से ज्यादा  लोगो को ये मूवीज पसंद होती है।  मुझे हॉरर फिल्मस  देखने का बड़ा शौक है !  जब भी देखता हूँ , पढता हूँ तो मजा आ जाता है !  इसीलिए मुझे यह सब्जेक्ट काफी पसंद है। 

   मैंने अभी तक बहुत सारी Horror Films देखी है , तो उनमे से मुझे जो अच्छी लगी ऐसे TOP - 5  को मैं आपके सामने रखना चाहता हूँ।  आपको इस के साथ साथ उसकी थोड़ी जानकारी और मुझे वो कैसी लगी ये बताऊंगा !  आपने अगर यह फिल्मे देखी हो तो आपको भी जरूर पसंद आयी होंगी , और जो नहीं देखी तो आप एक बार जरूर देखना | तो चलिए शुरू करते है - 


Hindi Horror Movies
Top 5 hindi horror movies 


Top 5 Hindi Horror Movies - I seen 


१) 1920  - 

    2008 में विक्रम भट द्वारा निर्देशित  की गयी यह फिल्म मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मो में से एक है।  अगर स्टोरी की बात की जाए तो, यह स्टोरी  वर्ष 1920 में एक प्रेतवाधित घर में रहने वाले एक विवाहित जोड़े के इर्द-गिर्द होनेवाले चीजों पर बेस्ड है। इसका डायरेक्शन भी बहुत अव्वल है क्यूंकि जब भी मैंने इसे देखा है और बार बार देखने पर भी वही रोमांच उठता है और मूवी बार बार देखने पर भी बोर नहीं करती।
इस फिल्म के horror scenes लाजवाब है , एक एक सिन देखते वक़्त आपको हॉरर मूवी का अहसास कराती है। स्टार्टिंग से लेके एन्ड में हनुमान चालीसा तक यह फिल्म मुझे बहुत पसंद आई। अगर आपने नहीं देखी हो तो आपको यह मूवी देखनी चाहिए। वैसे तो यह एक सीरीज फिल्म है अगर आप चाहो तो इस फिल्म के दूसरी सीरीज फिल्मो को भी देख सकते हो , लेकिन इस फिल्म को मिस मत करना

 २ )  RAAZ -

     यह फिल्म भी विक्रम भट द्वारा निर्देशित है जो की 2002 साल की है  और  एक फेमस  Horror Film मानी जाती है। लीड कास्ट में बिपाशा बासु है।  फिल्म की कहानी - फिल्म में बिपाशा बसु और डिनो मोरिया ने एक जोड़े के रूप में काम किया है जो अपनी असफल शादी को बचाने के लिए ऊटी चले जाते हैं। हालांकि, वे अपने नए घर में कुछ अजीब पाते हैं, वह उनके समझ के बाहर होता है जब कोई भूत उस जगह का शिकार करना शुरू कर देता है। पत्नी, संजना को अचानक पता चलता है कि उसका पति भूतिया साजिश का हिस्सा है, जिसे बचने के लिए उसे ठीक करने की कोशिश यह फिल्म है।
यह मूवी भी काफी हद तक डरावनी है। कमजोर या हार्ट के मरीज इस फिल्म् से दूर ही रहे तो अच्छा है। यह फिल्म भी एक सीरीज फिल्म है , आप इसे देखने के बाद २ - ३ भी देख सकते है .



3) BHOOL BHULAIYAA - 

    2007 में रिलीज यह फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन जी द्वारा निर्देशित है।  यह एक Comedy horror film है जो आपको को हँसा हँसा कर रुला देगी। मैं इस फिल्म को बहुत पसंद करता हूँ।  इस फिल्म की स्टोरी ,हॉरर सीक्वेंस और इसकी कॉमेडी फिल्म को - अलग लेवल पर ले जाती है।  
    फिल्म के किरदारों की बात करे तो - अक्षय कुमार ( Akshay Kumar )  और विद्या बालन  (Vidya Balan )  यह मुख्य भूमिका में है।  वैसे तो इस मूवी में हर किरदार निभाने के लिए मंझे हुए एक्टिंग के खिलाडीयो की कास्टिंग की गयी है।  जैसे कॉमेडी किंग राजपाल यादव (Rajpal Yadav ) जी का किरदार हो।  साथ ही परेश रावल (Paresh Rawal ) जी , विक्रम गोखले ( Vikram Gokhale ), आसरानी (Asrani ) जी , शिनय आहूजा (shiney Ahuja ) जैसे बेहतरीन कलाकार इस फिल्म में देखने को मिलेंगे। 
     मैंने यह फिल्म करीब करीब १०० बार देख ली होगी लेकिन फिर भी यह फिल्म आज भी मुझे उतनी ही पसंद है।  फिल्म की स्टोरी की बात करू  तो यह एक हॉरर और सस्पेंस ट्रैकर मूवी है।  जो मंजुलिका इस किरदार के इर्द गिर्द घूमती है।  
     अगर आपने यह फिल्म देखि है तो आपको जरुर पता होगा इस मूवी का लेवल , इसके कॉमेडी डायलॉग्स , हॉरर सीक्वेंस।  और अगर आपने अभीतक इस फिल्म को नहीं देखा तो किसकी राह देख रहे हो अभी जाकर इस फिल्म 
देखो।  
    यह फिल्म देखने के बाद मुझे कमेंट करके बताना इस फिल्म के किस डायलॉग या सिन ने आपको बहुत हसाया।  

४) The House Is The Next Door -  

   यह मूवी अभी के दशक की सबसे बेस्ट मूवी है। मेरे हिसाब से   हॉरर , थ्रिलर मामले में तो टॉप की है ही पर जिस सस्पेंस के इर्द गिर्द यह मूवी घूमती रहती है जब मूवी के लास्ट में यह सस्पेंस खुलता है तो हमारा दिमाग भी खुल जाता है।  मतलब यह मूवी इतनी अच्छी बिल्ड अप मूवी है की हमें अंदाजा भी नहीं रहता की ऐसा भी हो सकता है।  यह एक बेहतरीन horror मूवी है। जो आपको बहोत पसंद आएगी।  मूवी की स्टोरी बहोत मतलब बहुत अच्छी है , अलग है जो एक पल के लिए भी आपकी नज़र मूवी से हटने नहीं देगी।  अगर २०१५ से २०२० इन ५ सालो की टॉप हॉरर मूवीज के बारे में बात करे तो यह टॉप रैंकिंग मूवी है।  इस फिल्म की स्टोरी बताने से अच्छा की आप इसे जरूर देख ही लो।  यह मूवी देखने के बाद आप कमेंट सेक्शन में मूवी के बारे में जरूर बताना 


५ ) Krishna Cottage  - 

 यह फिल्म २००४ में बानी एक बेहतरीन horror movie है। जो की Ekta kapoor और Shobha kapoor माँ-बेटी द्वारा निर्मित है।  संतराम वर्मा इसके डायरेक्टर है। यह फिल्म अपनी अलग कहानी और बेहतरीन प्रेजेंटेशन के लिए जानी जाती है | 
 फिल्म की कहानी - दो जिस्म एक जान ऐसे प्रेमी दोनों की मौत हो जाती है , लड़के का पुनर्जनम हो जाता है पर लड़की वैसे ही भटकती रहती है अपने प्यार की तलाश में।  जब लड़का अपने अगले जनम में नए प्रेमिका के साथ जीवन आगे बढ़ाने का निर्णय लेता है। तो यह उसे अपने होने का अहसास दिलाती है। और तांडव मचाती है | 
  फिल्म के लगभग सभी गाने बहुत ही बेहतरीन है।  खास कर ' बेपनाह प्यार है आजा ' यह गाना काफी ख़ूबसूरत है। फिल्म पूरी तरह से थ्रिलर है।  आपको मूवी बहोत पसंद आएगी।  
 

तो दोस्तों यह थी मेरे पसंद की, मैंने देखे हुए फिल्मो में से टॉप ५ हॉरर फिल्म्स।  जो मुझे बेहद पसंद आयी।  अगर आपको लगता है की इस लिस्ट में कोई और फिल्म का नाम भी आना चाहिए तो कृपया आप मुझे कमेंट करके बताये और साथ ही ये भी बताये की आपको कोनसी हॉरर मूवी बहुत पसंद है।  और है यह मूवीज देखना मत भूलना।  

   अभी के लिए बस इतना ही।  अगर आपको हॉरर स्टोरीज पढ़ना पसंद है तो हमारे इस वेबसाइट (www.borsegroup.tech ) को विजिट कीजिये और हमारे साथ बने रहिये। 


Read Next -


👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👥👨👨👨👨👨👨👨👨👨👨👨👨👨👨👨👨👨👨👨👥👥👥👥👥👥👥👥👥


Newest
Previous
Next Post »