GOAL - PLAN - SUCCESS - MOTIVATIONAL SPEECH

                     GOAL - PLAN - SUCCESS- MOTIVATIONAL SPEECH


MOTIVATIONAL THAUGHT
 MOTIVATIONAL THAUGHTS
एक कदम सफलता की ओर

VISIT OUR YOU TUBE CHANNEL ALSO

     दोस्तों नमस्कार मै योगेश बोरसे आप सभी एक बार फिर से बोरसे ग्रुप में हार्दिक हार्दिक स्वागत करता हूँ। हमारा आज का विषय है बढ़ती हुई बेरोजगारी और उसके पर्याय। अगर हम देखे तो ये भारत की ज्वलंत समस्या है। की हर हाथ को काम चाहिए, और हर घर को रोजगार चाहिए जो की अभी तक केवल सपनाही रहा है। 

     लेकिन अगर कोई रोजगार पाना भी चाहे तो उसे पर्याप्त आय नहीं मिलती। जिससे उसकी जरूरते पूरी हो सके। सपने  तो बहुत दूर की बात होती है। असलियत में 'सपना 'होता क्या है ? दोस्तों जो 'चीज ' हम पा  नहीं सकते  वो हमारे लिए सपना बन जाती है ,जोकि कुछ लोगो के लिए बिलकुल आम बात होती है। 

    जैसे अगर किसी व्यक्ति का सपना अगर CAR  है ,तो वो उसका सपना क्यों है ?,क्योकि उसके पास CAR नहीं है !जब उसके पास CAR आ जाती है तो उसकी अहमियत ख़तम हो जाती है। 

    जैसे किसी व्यक्ति को ढेर सारा पैसा कमाना है, वो क्यों ? क्योकि उसने बहोत परेशानियोका सामना किया है ,उसे एक एक पैसे के लिए तरसना पड़ता है। इसलिए उसका सपना क्या है ? बहोत सारा पैसा कमाना ,आमिर बनना !

   जैसे किसी व्यक्ति का सपना एक बड़ा घर ,या खुद का घर लेना।  अब ये उसका सपना क्यों है ? क्योकि या तो उसके पास खुद का घर नहीं है ,या जो है उसे वो पसंद नहीं करता। 

 
 दोस्तों , शॉर्टकट में कहा जाये तो उसी प्रकार अगर किसीके पास JOB नहीं है ,नौकरी नहीं है ,वो सोचता है ,की काश मेरे पास JOB होती ! और जिनके पास JOB होती है वो या तो छोड़ने की फ़िराक में होते है ,या उससे अच्छी ढूंढते है ,या फिर बिजनेस के पीछे भागते है , न तो बिजनेस के लिए पैसा होता है ,न ही वो मानसिकता !

     हां दोस्तों ,मानसिकता , एक बिजनेसमन की मानसिकता अलग ही होती है ,और एक जॉब करनेवाले की अलग ,खैर इसके विषय में अलग से बात करेंगे ! तो हम कहा थे ?  हां ! 'सपना 'DREAM ' ख्वाहिश ' जो भी कहलो। 

    काश मुझे जॉब मिल जाये ,नौकरी मिल जाये ! और जब मिल जाती है तो एक आम बात हो जाती है ! तो दोस्तों इन सब समस्याओकी एक ही जड़ है और वो है पैसा ! जो की सब को चाहिए ,लेकिन कुछ ही लोगो के पास होता है !

   तो ये सब सपने सब जरूरते पूरी कैसी होंगी ?इसका एक ही जवाब है। की हम बेरोजगारी ख़त्म करे।  और हर व्यक्ति को कुछ इनकम सोर्स दे। और ये सिर्फ एक ही फिल्ड में होता है ,और वो है , 'NETWORK MARKETING ','MLM ' या 'DIRECT SELLING SYSTEM '.

       ये दुनिया का इकलौता ऐसा सिस्टम है ,जहाँ आपकी पढ़ाई ,आपकी उम्र ,आपका नॉलेज कोई मायने नहीं रखता। सिर्फ आपकी काम करने की चाहत ,सपना ,  या जरूरते पूरा करने का जज्बा और संयम तब तक रुकने का जब तक आपकी ,हर जरुरत ,हर सपना पूरा नहीं हो जाता।      तो आइये ,हम इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते है,के ये सिस्टम काम कैसे करता है ?             दोस्तों ,हम सब को भगवान ने बनाया है ,और सबको एक जैसा समय दिया है ,हर एक दिन चौबीस घंटे का होता है ,और हर व्यक्ति के पास उतना ही समय होता है , तो फिर ऐसा क्यों होता है ?की कुछ लोगो के पास बहोत कुछ होता है ,और कुछ लोगो के पास कुछ भी नहीं। 

      अगर इसके बारे में विचार किया जाये तो हर व्यक्ति का उत्तर अलग हो सकता है ,कोई     कहेगा ,'कंडीशन ख़राब है ,फॅमिली बैकग्राउंड अच्छा नहीं है , सपोर्ट करनेवाला कोई नहीं है , गाइडन्स देनेवाला कोई नहीं है , हम तो बहोत तरक्की करना चाहते है ,लेकिन पैसा ही नहीं है।      हमे कभी चांस ही नहीं मिला ,आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला ,हमारे ऊपर जिम्मेदारियां है ,हम जैसे है उसमे खुश है , हमे जरुरत नहीं है। पैसा कहा ऊपर लेके जाना है ? पैसा ही सब कुछ नहीं होता ,आदमी दिल से आमिर होना चाहिए! ' और ऐसी बहोत सारी बाते कहकर हम अपने दिल को तसल्ली देते है ,'की जो है ठीक है भगवान की इच्छा !'

     लेकिन भगवान की इच्छा क्या है ? की कुछ बच्चे भूखे रहे ,और कुछ पेट भर के खाये ? बिलकुल नहीं ! अगर ऐसा होता तो वो सबको एक जैसा समय नहीं देता ! सबको दिमाग नहीं देता ! सोचने की विचार करने की शक्ति नहीं देता !हिम्मत नहीं देता ! 

   तो दोस्तों , हम समय का  सदुपयोग कैसे कर सकते है ? हमारी भलाई के लिए वो देखते है !उदा. के तौर पर ,अगर एक व्यक्ति जिसके पास काम है ,वो काम कर  रहा है ! तो वो कितना काम कर पायेगा वो देखते है। 

    एक व्यक्ति एक दिन में आठ घंटे काम करता है ,
तो महीने का होता है औसतन २५ x ८ =२०० घंटे।
 एक साल का २०० x १२ =२४०० घंटे। 
१० साल का २४०० x १० =२४००० घंटे। 
२० साल का २४०० x २० = ४८००० घंटे।
 ३० साल का २४०० x ३० = ७२००० घंटे।  

और हर व्यक्ति लगभग तीस साल काम करता है ,करता ही है ,या फिर उससे भी ज्यादा ! और कमसे कम ६०,००० घंटा काम करता है। इसका मतलब एक आदमी जिंदगीभर काम कर के आज के इनकम के हिसाब से लग भग करोड़पति बन ही जाता है। लेकिन तीस साल काम करने के बाद उसके हाथ में क्या बचता है ? शायद बहोत कम ,या कुछ भी नहीं। क्योकि वो ये काम अकेला कर रहा है ,और खर्चा करनेवाले एक से ज्यादा ! 

    लेकिन उसी जगह पर अगर कोई व्यक्ति कंपनी का मालिक है ,और उसके पास हजार लोग काम करते है ,तो उसका इनकम कैसा होगा ,वो देखते है !

              एक व्यक्ति ८ घंटा एक दिन 

 १००० व्यक्ति ८ घंटा एक दिन=१००० x ८ =८००० घंटे 

१००० व्यक्ति ८ घंटे आठ दिन =८००० x ८ =६४००० घंटे 

  यानि अगर हम अकेले जिंदगी भर काम करे,तो उतना ही काम करेंगे जितना लोगो की मदद लेकर और लोगो को मदद करके आठ दिन में ,महीनेभर में या साल भर में तो कमा ही सकते है ! और आसान भाषा में कहा जाए तो आप आपके काम के ६४००० घंटे जितने जल्दी ख़तम करेंगे उतने जल्दी आप जल्दी आमिर बनेंगे ,उतनी जल्दी आपके सपने जल्दी पुरे होंगे !

       और इसके लिए आपको बहोत ज्यादा नॉलेज की जरुरत नहीं होती। बहोत ज्यादा पढाई की जरुरत नहीं होती ,बस आपका स्वाभाव मिलनसार हो तो आप जल्दी तरक्की कर सकते है। लोगो से प्यार से बात करना ,घुलमिल के रहना ,नई चीजे सिखने के लिए ततपर रहना। बड़ो का आदर करना ,छोटो से प्यार से बात करना !

     दोस्तों ,सुनकर ऐसा  लगता है  की ये कोई संस्कारो वाली बाते सीखा रहा है ! और दोस्तों ,यही इस बिजनेस की खासियत है , जिसका नाम है 'DIRECT SELING SYSTEM ' या 'MLM ' . इस बिजनेस की यही खासियत है ,की आदमी जैसा भी हो वो जेंटलमैन तो बन ही जाता है !उसके बात करने का तरीका ,रहने का तरीका ,सोचने का तरीका ,समझने का तरीका ,बदल जाता है !

          इस बिजनेस में आपको हसते  खेलते ये सिखाया जाता है ,की हमें आगे कैसे बढ़ना है !!,तरक्की कैसे करनी है ! अपनी जरूरते अपने सपने पुरे कैसे करने है !पूरा टीम एक जुट होकर एक दूसरे की मदद करके आगे बढ़ते है !आपकी तरक्की देखकर कोई जलता नहीं है !उल्टा आपके लिए तालिया बजती है !आपको और तरक्की करने के लिए प्रेरित किया जाता है !सम्मानित किया जाता है !और आपके लक्ष्य तक पोहोचने के लिए पूरा सहयोग दिया जाता है !         इतने सब फायदे 'DIRECT SELLING SYSTEM 'में काम करने से मिलते है !और इसके  लिए आपको करना क्या है ?बस एक PRODUCT परचेस करना होता है ! उसका प्रचार करना होता है !कंपनी का प्रचार करना होता है !और जैसे जैसे आपका सेल बढ़ता है ,आपकी तरक्की होती है !  

    लेकिन,इसके लिए आपको एक सावधानी भी बरतनी होती है ,की किसी भी DIRECT SELING COMPANY में काम करने से पहले कुछ चीजे जान लेना जरुरी होता है !

 जैसे कंपनी का प्रोफ़ाइल क्या है ?

 कंपनी के प्रोडक्ट कौनसे है ?

कम्पनी कौन चला रहा है ?

क्या कंपनी क़ानूनी तौर पर सही है ?

कंपनी पे आउट कैसे करती है ?  

        तो दोस्तों ,ऐसी बहोत सारी बाते हम करेंगे ! खुद की ,समाज की ,देश की तरक्की करने में हिस्सा लेंगे ! हमे हर हाल में आगे बढ़ना है ,सपने पुरे करने है ,जरूरते पूरी करनी है ! तो आइये !,और कुछ  ऐसा कीजिये  की आपको अपने आप पर गर्व महसूस हो ! हमारे परिवार को ,हमारे समाज को ,हमारे देश को हम पर गर्व हो !!!!

           आपका :योगेश वसंत बोरसे।        नमस्कार !!!

            

⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭⧭



     




















  
















Previous
Next Post »