HINDI KAVITA - HINDI POEM
HINDI KAVITA |
-: ये क्या बना दिया ? :-
किसी की तरफ देखकर मुस्कुरा दिया
तो हमें खुश मिजाज कह दिया ?
किसी के गम में शरीक हो गए तो रिश्तेदार बना दिया ?
किसी के गिरने पर हमें हसी आई तो आवारा कह दिया ?
किसी पर तरस खाकर उसे थोड़ी मदद कर दी
तो हमें खुदा बना दिया ?
किसी की गलती के कारन उस पर हाथ उठा दिया
तो हमें गुंडा बना दिया ?
दो चार गाने ढंग से गए लिए तो
हमें सिंगर बना दिया ?
किसी की जुदाई में थोड़े आंसू बहाये तो
हमें आशिक बना दिया ?
थोड़ी तरक्की कर ली तो
हमें घमंडी बना दिया ?
किसी की बुराई करने से अगर हम बुरे बन जाते है
तो किसी के बारे में अच्छा बोलने पर चापलूस बना दिया ?
हे भगवन ,तूने मुझे इंसान बनाया था ! लेकिन मै ये क्या बन गया ?
- ALL RIGHTS RESERVED AT YOGESH BORSE & BGSM
- ABOUT US
- PRIVACY POLICY
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
ConversionConversion EmoticonEmoticon