-: नजरिया :-{ मनोगत }
दोस्तों ,नमस्कार !
मै ,योगेश बोरसे आप सभी का borse group.tech में हार्दिक हार्दिक स्वागत करता हूँ ! दोस्तों हम आपके सामने कुछ ऐसी रचनाये रखने जा रहे है ,जो आपकी जिंदगी से इत्तेफाक रखती है !
हमारे मित्र और सहकारी श्री. अरुण पाटिल सर जो 'अरुण गरताडकर 'इस नाम से एक प्रसिद्ध और मशहूर लेखक है उनके कुछ लेख हम आप के सामने प्रस्तुत कर रहे है ! जो मूलतः उनकी एक मराठी किताब ' धनुकली ' जो बहोत ही चर्चा में रही है , उसका हिंदी अनुवाद आपके सामने ला रहे है !
इस किताब का हिंदी अनुवाद स्वैर रूप से किया गया है ,जो की समझने में आसानी हो ! जो की खुद मैंने मतलब 'योगेश बोरसे ' ने उनकी अनुमति लेकर ,सहमति लेकर किया है ! जो आपको निश्चित ही आनंद प्रदान करने में सक्षम है ,इसकी मुझे ख़ुशी है ! तो चलिए शुरुवात करते है ऐसी ही कुछ बेहतरीन रचनाओं के साथ - आपके आशीर्वाद की कामना करता हूँ - आपका ,अपना - श्री. योगेश वसंत बोरसे.
➲➲➲➲➲➲➲➲➲➲➲
philosophy
-: नजरिया :-
१ ) कुछ जगह के रिवाज अजीबोगरीब होते है , प्राचीन काल में एक यूरोपीय देश में ऐसा ही रिवाज था ,रिवाज कहने से अच्छा होगा की हम उसे कानून कहेंगे - जो इंसान बूढ़ा हो जाये उसे शेर के सामने फेकते थे। शेर भी बूढ़ा ,इंसान भी बूढ़ा ! न शेर शिकार कर सकता था , न बूढ़ा इंसान खुद को बचा पाता था !
यह इतिहास बच्चोको समझ मे आये इसलिए उसका पेंटिंग एक स्कूल में लगाया गया था। और बच्चो को उस पेंटिंग का निरिक्षण करने को कहा गया था। और उन्हें ये बताना था की उन्हें क्या लगता है ! कुछ बच्चोको समझ में आता ,कुछ बच्चे समझ नही पाते ! लेकिन आज कुछ बच्चे उस पेंटिंग को लगातार देखे जा रहे थे !
टीचर से रहा नहीं गया , "बच्चो ,क्या बात है ? इतना क्या देख रहे हो ? कुछ समझ में आ भी रहा है या नहीं ?" लड़के ने पुछा ," मैडम ये पेंटिंग हमे क्यू दिखाया गया है ?" "ता की आपको पता चले की प्राचीन काल में क्या होता था ! तो कुछ समझ में आया ?" " हां !" "बताओ जरा !"
एक लड़के ने कहा ," मैडम,ये आदमी कितना कमनसीब है ! इसे बचानेवाला कोई नहीं ! इनके साथ बहोत बुरा हुआ !"
दूसरे लड़के ने कहा ," मैडम , आदमी बूढ़ा हो जाये तो शेर खाता था , तो इन बूढ़े शेरो को कौन खाता था ? "
तिसरे लड़के ने कहा , " मैडम , वो शेर के पीछे छोटा शेर का बच्चा खड़ा है , क्या उसे भी छोटे बच्चे खाने को देते थे ? मतलब छोटे बच्चे उसके सामने फेकते थे ? "
चौथे लड़के ने कहा ," मैडम ,शेर को मारने के बजाय बूढ़े इंसान को मारना कहा का न्याय है ? अगर बूढ़ा इंसान काम का नहीं ,तो बूढ़ा शेर क्या काम का ? और आदमी की उम्र हो जाए ,तो उसके साथ ऐसा व्यव्हार करना बिलकुल गलत है ! वहा का राजा बहोत ही क्रूर ,निर्दयी ,दुष्ट होगा । उसमे जरासी भी इंसानियत नहीं थी !"
पाँचवे लड़के ने कहा ," मैडम वो जो छोटा शेर का बच्चा ,ये सब देख रहा है ,वो क्या सोचेगा ?की बगैर शिकार किये ,जगह पे खाने को मिलेगा ? "
छटे लड़के ने कहा ," मैडम , उस बच्चे को कुछ नहीं मिला ! वो सिर्फ देखता रह गया ! क्या शिकार मिलने के लिए उसको भी बूढ़ा होना पड़ेगा ?"
सातवे लड़के ने कहा ," मैडम , बूढ़े इंसानो को खाकर शेर बूढ़ा हो गया , अगर जवान शरीर खाने को मिलता ,तो शेर भी जवान रहता !"
बाते चल रही थी। जिसे जो लग रहा था वो बताता गया। मैडम ने शांति से सबकी बात सुनी। लेकिन उनका ध्यान पेंटिंग को अभी तक निहार रहे रॉबर्ट की ओर था। वो अभी तक पेंटिंग देखे जा रहा था। " रॉबर्ट , क्या देख रहे हो ? क्या तुम्हे इसमें कुछ दिखा नहीं ? या कुछ समझ में नहीं आया ?"
मैडम की आवाज से रॉबर्ट का ध्यान पेंटिंग से हटा , वो बोला - " मैडम ,मै इस पेंटिंग में दिखाई गयी स्टोरी का भविष्य जानने की चेष्टा कर रहा था ! " " मतलब ?" " मैडम , अगर ये घटना सच है , और ये पेंटिंग किसी राजा ने बनवाई है ,तो जरूर उसका कोई छोटा लड़का भी होगा ! जो यहाँ छोटे शेर के रूप में वहां दिखाई पड रहा है ! राजा बूढ़े इंसानो का ,गरीब इंसानो का शोषण करता था। उन्हें परेशान करता था। मरते दम तक उनका खून चुसता था ! इससे वो बच्चा भी वही सीखा होगा। और उसने भी आम जनता के साथ ऐसा ही व्यवहार किया होगा ?"
तभी हॅरी बोला - " या ये भी हो सकता है की राजकुमार ने ये समझा हो की मुझे भी यही करना पड़ेगा - " मैडम समझ नहीं पाई ! उन्होंने पूछ ही लिया -" क्या करना पड़ेगा ?" हॅरी फिर बोला , " जब वो राजकुमार राजा बना , उसने अपने बूढ़े बाप को एक भूखे शेर के सामने डाल दिया ,और दो मिनिट में भूखे शेर ने राजा को सफाचट कर दिया ! और ...." " और क्या ?" " और , उस शेर को भी मार डाला ता की उसका लड़का उसके साथ या किसी के भी साथ ऐसा करने की न सोचे ! "
मैडम के सर में झनझनाहट होने लगी ! उन्हें नहीं पता था की बच्चे इतनी अलग सोच रखते होंगे !
चलो छोड़ो ! आप क्या सोचते है ? आपको क्या लगता है ? क्या करना चाहिए था ? हमे जरूर बताए ....
➱➱➱➱➱➱➱➱➱➱➱➱
२) दो छोटे बच्चे पेंटिंग के एक्सिबिशन में गए थे। उन्हें पेंटिंग्स समझ में नहीं आयी ! उनमे से एक लड़का वहां से भाग निकला। उसे जल्द से जल्द उस आर्ट गैलरी से बाहर निकलना था। दूसरे लड़के को समझ में नहीं आया ये क्यों भाग रहा है ? उसने उसके पीछे आवाज देकर कहा ,"अरे क्या हुआ ?" "अरे तू भी भाग ! वरना ये लोग हमें मारेंगे ! " " क्यों ? " " अरे चार पांच कैनवास पर रंग फेके हुए थे ! समझ में नहीं आ रहा था की चित्रकार क्या दिखाना चाहता है !" "तो ?" "अरे जरा सोच हमे ही समझ में नहीं आ रहा तो सेक्युरिटी को क्या समझेगा ?पेंटिंग के बारे में ? उसे तो यही लगेगा की ये पेंटिंग्स हमने ख़राब कर दी। आखिर ख़राब पेंटिंग तो बच्चे ही बनाते है ,या करते है !"
दोस्तों- हर कोई अपने तरीके से विचार करता है ,या सोचता है , सोच सकता है। सोच से नजरिया बनता है ! और नजरिया ही हमारी पहचान होती है ! जैसा हम देखना चाहेंगे ,वैसा ही देखेंगे !
अगर अच्छाई देखेंगे, तो अच्छा ही दिखेगा ! खुशी ढूंढेंगे तो ख़ुशी ही मिलेगी !
इसलिए मैंने सोचा है - की सिर्फ ख़ुशी ढूंढूंगा ! और खुश रहूँगा ! भगवान ने इतना अच्छा जीवन दिया है उसकी कद्र करूँगा !
आपने अपना जीवन कैसे बिताना है वो आपका विचार है ,आपका स्वातंत्र्य है ! जिंदगीभर दुःख में जीते रहे या दुःख झेलते रहे ! मगर मै बिलकुल भी दुखी नहीं रहूँगा !
और सच बात कहूँ - लोग खुश रहने से डरते है , उन्हें लगता है की अगर अब खुश रहेंगे तो बाद में दुःख झेलना पड़ेगा ! इसलिए वो अपने हिस्से की ख़ुशी भविष्य के लिए रखते है , और दुःख को चिपककर बैठते है ! न, वो , सुख से जीते है ,न दुसरो को जीने देते है !
लेकिन मैंने तय किया है , मै भी खुश रहूँगा और दुसरो को भी ख़ुशी दूंगा !
आप क्या सोचते है ? मेरे साथ खुश रहेंगे ? ....
➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣➣
VISIT OUR YOU TUBE CHANNEL'SPIRIT GARTADKAR'ALSO
VISIT OUR YOU TUBE CHANNEL'MUSICAL RAITA' ALSO
- ALL RIGHTS RESERVED AT ARUN GARTADKAR [ARUN PATIL] & YOGESH BORSE {BGSM}
- ABOUT US
- PRIVACY POLICY
➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤
ConversionConversion EmoticonEmoticon